गंगटोक । सिक्किम में लगातार बारिश से हुए नुकसान के मद्देनजर सीमा सड़क संगठन (BRO) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल रघु श्रीनिवासन ने राज्य का तीन दिवसीय दौरा किया। इस दौरान, उन्होंने विभिन्न सड़कों पर चल रहे जीर्णोद्धार और निर्माण कार्यों का जायजा लिया। अपनी सिक्किम यात्रा समाप्त कर रवाना होने से पहले डीजी और एडीजी ने प्रोजेक्ट स्वास्तिक मुख्यालय में “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत एक पौधा भी लगाया।
बीआरओ की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, बीआरओ महानिदेशक की इस यात्रा के दौरान बीआरओ के अतिरिक्त महानिदेशक (पूर्व) हरिंदर कुमार भी उनके साथ थे। यात्रा के पहले दिन प्रोजेञ्चट स्वास्तिक के मुख्य अभियंता ब्रिगेडियर मनोज गुप्ता ने डीजी को जारी जीर्णोद्धार कार्यों और उत्तर सिक्किम में प्रस्तावित राष्ट्रीय राजमार्ग डबल लेन कार्य की प्रगति सहित विभिन्न कार्य संबंधी पहलुओं की जानकारी दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक अक्टूबर को बीआरओ डीजी और एडीजी ने उत्तर सिक्किम में डिक्चू-सांकलांग रोड, सांकलांग-टूंग रोड, चुंगथांग-लाचेन रोड पर चल रहे जीर्णोद्धार कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने थेंग सुरंग का भी दौरा किया और वहां पहुंचने के रास्ते हुए नुकसान का जायजा लिया। बाद में उन्होंने नागा-टूंग का भी निरीक्षण किया। इस दौरान, मुख्य अभियंता ने डीजी को सामान्य क्षेत्र नागा-टूंग में भारी धंसाव और संपर्क बहाल करने की दिशा में बीआरओ के सामने आने वाली चुनौतियों के बारे में जानकारी दी।
BRO डीजी ने चल रहे जीर्णोद्धार कार्यों का त्वरित आकलन करने के बाद सिक्किम के राज्यपाल और मुख्यमंत्री से मुलाकात की और उन्हें इन कार्यों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने मुख्य सचिव को उत्तर सिक्किम में कार्य के दौरान बीआरओ के सामने आने वाली विभिन्न चुनौतियों से अवगत कराया। इस पर, मुख्य सचिव ने बीआरओ डीजी को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया।
#anugamini #sikkim
No Comments: