Header advertisement

बिहार बोर्ड ने मैट्रिक का रिजल्ट घोषित किया, 82 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल, 3 छात्र संयुक्त रूप से टॉपर

इस साल 82.11 फीसदी यानी 12.79 लाख से ज्यादा छात्र सफल हुए हैं। उत्तीर्ण होने वाले परीक्षार्थियों में करीब 4,70,845 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी से पास हुए हैं, जबकि 4,84,012 परीक्षार्थी द्वितीय और 3,07,792 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं।
बिहार बोर्ड ने मैट्रिक का रिजल्ट घोषित किया, 82 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल, 3 छात्र संयुक्त रूप से टॉपर

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) ने शनिवार को मैट्रिक परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए। इस साल करीब 82 प्रतिशत परीक्षार्थी मैट्रिक में सफल घोषित किए गए हैं। इस साल तीन परीक्षार्थी साक्षी कुमारी, अंशु कुमारी और रंजन कुमार 97.8 प्रतिशत अंक लाकर संयुक्त रूप से प्रदेश टॉपर बने हैं।

बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने परीक्षा परिणाम जारी किया। इस मौके पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ और बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर भी उपस्थित रहे। इस वर्ष 82.11 प्रतिशत यानी 12.79 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी सफल हुए हैं। इस साल टॉपर में तीन परीक्षार्थियों ने अपनी जगह बनाई है। उत्तीर्ण होने वाले परीक्षार्थियों में करीब 4,70,845 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी से पास हुए, जबकि 4,84,012 परीक्षार्थी द्वितीय और 3,07,792 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण घोषित किए गए।

बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि इस साल पूरे राज्य में टॉप टेन में 123 परीक्षार्थियों के नाम हैं, जिनमें 60 छात्राएं और 63 छात्र शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इस साल प्रदेश में तीन परीक्षार्थी संयुक्त रूप से प्रदेश टॉपर रहे। इनमें समस्तीपुर हाई स्कूल की साक्षी कुमारी, भारतीय इंटर कॉलेज, गहिरी की अंशु कुमारी और हाई स्कूल अगियांव, भोजपुर के रंजन कुमार ने संयुक्त रूप से 489 यानी 97.8 प्रतिशत अंक लाकर संयुक्त रूप से प्रदेश टॉपर बने।

परीक्षा परिणाम जारी करते हुए आनंद किशोर ने कहा कि देश में बिहार पहला राज्य है, जिसने इस साल इंटरमीडिएट (12वीं) और मैट्रिक (10वीं) का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। उन्होंने विभाग और बीएसईबी के अधिकारियों, शिक्षकों की तारीफ करते हुए कहा कि इस साल पिछले वर्षों की तुलना में भी सबसे कम दिनों के अंदर मैट्रिक परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया।

राज्य में मैट्रिक की परीक्षा 17 से 25 फरवरी के बीच आयोजित की गई थी। यह परीक्षा दो शिफ्टों में संपन्न हुई थी। परीक्षा की शुरुआत भाषा विषय से हुई थी, जिसके बाद अन्य विषयों की परीक्षाएं आयोजित की गईं। बता दें कि कई सालों का क्रम जारी रखते हुए बीएसईबी ने सबसे पहले 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणामों की घोषणा की है। पिछले साल 2024 में भी मार्च महीने के अंदर ही 10वीं और 12वीं के परिणाम घोषित कर दिए गए थे।

Next Post

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics