Header advertisement

कुर्सी को लात मरने से पहले नहीं सोचूंगा : चिराग पासवान

पटना । पीएम मोदी के ‘हनुमान’ आजकल एंग्री यंग मैन बने घूम रहे हैं। एलजेपी (रामविलास) के सुप्रीम और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने एक बार फिर बीजेपी को अपने तेवर दिखाए हैं। पटना में एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि अगर उनकी बात नहीं सुनी गई तो वो मंत्री पद छोड़ देंगे। अगर उन्हें लगा कि उनके लोगों के साथ अन्याय हो रहा है तो वो एक मिनट भी पद पर नहीं रुकेंगे। मंत्री की कुर्सी को लात मार दूंगा।

दरअसल, चिराग पासवान पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में अपनी पार्टी के एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे। यहां एलजेपी (रामविलास) के एससी-एसटी प्रकोष्ठ ने चिराग पासवान के लिए अभिनंदन समारोह का आयोजन किया था। इसी मंच से उन्होंने बीजेपी को ये इशारे में चुनौती दी।

चिराग पासवान ने कहा कि अगर सत्तारूढ़ गठबंधन में उनकी बात नहीं सुनी गई तो जरूरत पड़ी तो वे मंत्री की कुर्सी को लात मार देंगे। उन्होंने अपने पिता स्वर्गीय रामविलास पासवान का उदाहरण देते हुए कहा कि वो किसी भी गठबंधन में रहे, अपनी बात हमेशा रखते थे। चिराग ने कहा कि वो भी अपने लोगों के हक के लिए हमेशा लड़ेंगे।

अपने समर्थकों के सामने चिराग ने कहा कि जिस दिन चिराग पासवान को ऐसा लगेगा कि इस गठबंधन में मेरे लोगों के साथ अन्याय हो रहा है या फिर गठबंधन में हमलोगों की बातों को नहीं सुना जा रहा है उस दिन मैं फैसला लेने में एक मिनट की देर नहीं करूंगा। कभी मेरे पिता ने भी मंत्री पद को लात मारने से पहले एक मिनट भी नहीं सोचा था, मैं भी मंत्री पद को लात मरने से पहले नहीं सोचूंगा।

चिराग ने विपक्षी पार्टियों पर झूठ फैलाने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा कि विपक्षी आरक्षण खत्म होने और संविधान की हत्या जैसे मुद्दे उठा रहे हैं, लेकिन ऐसा कुछ नहीं होने वाला है।

केंद्र की मोदी सरकार में मंत्री बनने के बाद से ही चिराग पासवान कई मौकों पर बीजेपी को अपने तेवर दिखा चुके हैं। एससी-एसटी आरक्षण में सब कैटेगरी और क्रीमी लेयर के सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर उनके बयान से बीजेपी में बेचैनी फैल गई थी।

एनडीए सरकार द्वारा लोकसभा में लाए गए वक्फ बोर्ड संशोधन बिल का चिराग पासवान के जीजा और सांसद अरुण भारती ने जेपीसी की बैठक में विरोध किया था। चिराग पासवान यूपीएससी लैटरल एंट्री के मुद्दे पर भी अपनी ही सरकार को घेर चुके हैं। यहां तक कि वो कांग्रेस के सुर में सुर मिलाते हुए जातिगत जनगणना का भी समर्थन कर चुके हैं।

#anugamini

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics