Header advertisement

चाय श्रमिकों के आंदोलन का Binay Tamang ने किया समर्थन

दार्जिलिंग । GTA के पूर्व अध्‍यक्ष तथा सभासद विनय तमांग ने एकमुश्‍त 20 प्रतिशत पूजा बोनस और इसे लेकर पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से जारी एडवाइजरी के खिलाफ चाय श्रमिकों के आंदोलन का स्‍वागत किया है।

विनय तमांग ने यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि दार्जिलिंग पहाड़ के चाय किसानों के बोनस को लेकर त्रिपक्षीय बैठक का पांचवां दौर कल समाप्त हो गया। श्रमिक संगठनों ने प्रेस मीडिया के माध्यम से बताया कि बैठक असफल रही, लेकिन पश्चिम बंगाल सरकार के श्रम विभाग ने कल एक एडवाइजरी जारी कर 16 फीसदी बोनस देने का फैसला किया जो 4 अक्टूबर से बोनस बांटा जाएगा। बैठक की विफलता और पश्चिम बंगाल सरकार के श्रम विभाग द्वारा जारी एडवाइजरी के खिलाफ दार्जिलिंग हिल्स के श्रमिक संगठनों और श्रमिक कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया और आज से आंदोलन के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने की घोषणा की है। मैं उनके आंदोलन का स्वागत और समर्थन करता हूं।

बयान में उन्होंने आगे कहा, मजदूरों के विरोध के बावजूद हमें खबर मिली है कि जबरन जब्त किए गए कुछ चाय बागान श्रमिकों के खाते में बोनस आना शुरू हो गया है। मैं दार्जिलिंग चाय बागानों के 250 साल पुराने इतिहास और विश्व बाजार में दार्जिलिंग चाय की स्थिति की अनदेखी करते हुए पश्चिम बंगाल सरकार और श्रम विभाग द्वारा लिए गए एकतरफा फैसले का विरोध करता हूं। उन्होंने सवाल उठाया कि पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा गठित सलाहकार परिषद की बैठक क्यों नहीं की गई?’ साथ ही, दार्जिलिंग हिल्स के सदस्यों ने ये मुद्दे क्यों नहीं उठाया? यह बेहद दुखद मामला है जिसके लिए मैं खेद व्यक्त करता हूं।

आज जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से उन्होंने केंद्र सरकार, राज्य सरकार, क्षेत्रीय प्रशासन और कई क्षेत्रीय नेताओं से चार मुद्दों पर सावधानीपूर्वक विचार करने और इसे गंभीरता से लेने का अनुरोध किया है। विनय तमांग का कहना है कि यदि चाय बागान के श्रमिकों को न्‍याय प्रदान करने के लिए निम्नलिखित बिंदुओं को मान्यता दी जानी चाहिए: – (1) भविष्य का श्रमिक आंदोलन केवल बोनस के लिए नहीं, बल्कि न्यूनतम मजदूरी अधिनियम के लिए भी होना चाहिए; (2) गुप्त समझौते के अनुसार दार्जिलिंग हिल्स में कुछ चाय बागानों को आईटीसी ग्रुप ऑफ होटल्स एंड रिसॉर्ट्स को दे दिया गया है, उक्त गुप्त समझौते को रद्द कर दिया जाना चाहिए; (3) अंतर्राष्ट्रीय सीमा खुली होने के कारण, नेपाल से दार्जिलिंग हिल्स के कुछ चाय बागानों की फैक्ट्रियों में हरी चाय की पत्तियों की तस्करी को पूरी तरह से रोका और प्रतिबंधित किया जाना चाहिए और (4) कमान में रहने वाले नेता, जो बिना काम किए दैनिक उपस्थिति या वेतन और लाभ प्राप्त कर रहे हैं, आज से उन्‍हें वेतन या लाभ को अस्वीकार कर देना चाहिए।

#anugamini #darjeeling

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics