गंगटोक । अनिल कुमार दाश, कार्यपालक निदेशक व तीस्ता–5 पावर स्टेशन एवं तीस्ता-6 जल विद्युत परियोजना के प्रमुख के मार्गदर्शन में देश की जलविद्युत क्षेत्र की नवरत्न कंपनी एनएचपीसी लिमिटेड के बालुटार स्थित तीस्ता-5 पावर स्टेशन में 14 से 30 सितंबर तक हिन्दी पखवाड़ा का आयोजन किया गया।
पखवाड़े के दौरान 18 से 21 सितंबर तक हिन्दी भाषी एवं हिंदीतर भाषी कार्मिकों के लिए कुल 04 प्रतियोगिताएं जैसे कि ‘हिन्दी श्रुतलेख’, ‘हिन्दी नोटिंग/ड्राफ्टिंग, हिन्दी वर्ग पहेली एवं ‘हिन्दी काव्य पाठ’ आयोजित की गई जिनमें 55 प्रतिभागियों ने भाग लिया। पखवाड़े के दौरान हिन्दी पुस्तकों की प्रदर्शनी भी की गई। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले कुल 28 कार्मिकों को दिनांक 30 सितरंबर को आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में श्री अनिल कुमार दाश, कार्यपालक निदेशक के कर कमलों से पुरस्कृत किया गया।
कार्मिकों में राजभाषा के प्रति रुचि जगाने एवं हिन्दी में किए जा रहे दैनिक कार्यों में आनेवाली परेशानियों के निदान हेतु 24 सितंबर को हिन्दी कार्यशाला का आयोजन भी किया गया जिसमें सभी विभागों के नोडल हिन्दी अधिकारियों सहित कुल 20 कार्मिकों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में भारत सरकार के गृह मंत्री, ऊर्जा मंत्री एवं ऊर्जा राज्यमंत्री तथा एनएचपीसी लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक के संदेश का पाठ किया गया।
#anugamini #sikkim
No Comments: