Header advertisement

नर बहादुर भंडारी जयंती समारोह की हुई भव्‍य शुरुआता

सोरेंग । पूर्व मुख्यमंत्री नर बहादुर भंडारी जयंती कार्यक्रम आज से उनके पैतृक गांव मालबांसे में शुरू हुआ। आज से शुरू हुए चार दिवसीय भंडारी जयंती कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक एवं वरिष्ठ नागरिक आरपी शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उनके साथ शिक्षा विभाग के मुख्य अभियंता एवं सचिव एबी सुब्बा, जिला पंचायत सदस्य टीकाराम छेत्री, पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं मालबांसे एवं बुदांग ग्राम पंचायत इकाई के पंचायत सदस्य, भंडारी जयंती समारोह समिति के अध्यक्ष राजेन बस्नेत सहित सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।

इसके साथ ही कार्य समिति, सेवानिवृत्त कर्मचारी, सरकारी कर्मचारी, स्थानीय समुदाय के वरिष्ठ नागरिक, संघों के प्रतिनिधि, आम जनता और छात्रों की उत्साही उपस्थिति रही। आयोजित भंडारी जयंती का मुख्य आकर्षण वार्ड स्तरीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट और वार्ड स्तरीय पुरुषों और महिलाओं की छड़ी खींचो प्रतियोगिता रही। खेले गए पहले मैच में बुदांग वन ने बुडांग फाइव को लगातार सेटों में 25-14, 25-19 और 25-10 अंकों से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। वहीं, दूसरा मैच मालबांस ब्लॉक के वार्ड नंबर 5 और बुडांग ब्लॉक के वार्ड नंबर 3 के बीच खेला गया। इस वॉलीबॉल टूर्नामेंट में विजेता टीम को 80,000 रुपये और उपविजेता टीम को 50,000 रुपये के साथ आकर्षक ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा।

आज आयोजित भंडारी जयंती के उद्घाटन कार्यक्रम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती भी मनाई गई। इसके साथ ही भंडारी जयंती पर एक पेड़ मां के नाम और स्वच्छता ही सेवा है कार्यक्रम भी शामिल रहे। पूर्व मुख्यमंत्री नर बहादुर भंडारी को एक कुशल राजनीतिज्ञ, सशक्त प्रशासक और आधुनिक सिक्किम के निर्माता के रूप में जाना जाता है। उनका जन्म 5 अक्टूबर 1940 को सोरेंग के पास मालबन्से गांव में हुआ था। 17 जुलाई, 2017 को दिल्ली में उनका निधन हो गया था। खुद भंडारी पहली बार 1979 में सिक्किम जनता परिषद पार्टी से मुख्यमंत्री बने थे। 1984 में उन्होंने कुछ समय के लिए लोकसभा सांसद के रूप में सिक्किम का प्रतिनिधित्व किया। 1985 में सिक्किम संग्राम परिषद पार्टी से चुनाव जीतकर वह दूसरी बार फिर मुख्यमंत्री बने। इस प्रकार 1989 में हुए चुनाव में पुनः निर्वाचित होकर वह तीसरी बार सिक्किम के मुख्यमंत्री बने।

सोरेंग निर्वाचन क्षेत्र के विधायक और सिक्किम के मुख्यमंत्री रहने के दौरान भंडारी द्वारा किए गए विकास कार्यों की सराहना करने वाले भंडारी के प्रशंसक आज भी सिक्किम में हजारों की संख्या में हैं। उल्लेखनीय है कि सत्तारूढ़ सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा पार्टी की सरकार द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री नर बहादुर भंडारी को सम्मान देते हुए उनके जन्मदिन 5 अक्टूबर पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। मुख्यमंत्री रहते हुए आधुनिक सिक्किम के निर्माण में उनके योगदान और नेपाली भाषा को भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल कराने में उनकी भूमिका को भारतीय नेपाली कभी नहीं भूलेंगे।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics